कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लाॅक डाउन है, ऐसे में सभी को सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करना है…
सभी लोग अपने घरों में रहे जो भी लोग नमाज पढना चाहे वह अपने घरों पर ही नमाज पढ़ें…
फर्रूखाबाद/उत्तर प्रदेश: । एसडीएम अमित आसेरी व सीओ कायमगंज राजवीर गौर ने मस्जिदों के इमाम लोगो केे साथ बैठक कर हिदायत दी कि मस्जिदों में अजान लगा सकते है लेकिन नमाज अता नही की जायेगी।
थाना परिसर में सम्पन्न हुई बैठक में एसडीएम व सीओ ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लाॅक डाउन है ऐसे में सभी को सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करना है। सभी लोग अपने घरों में रहे जो भी लोग नमाज पढना चाहे वह अपने घरों पर ही नमाज पढ़ें यदि मस्जिद में एक साथ नमाज पढते हुए जो भी लोग मिलेगें। उनकेे विरूध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में निजामुद्दीनपुर, कटिया, नूरपुर गढिया, समाउद्दीनपुर,कंपिल, इकलहरा आदि गांव में स्थित मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे। बैठक के बाद एसडीएम व सीओ ने विमलनाथ ट्रस्ट के मंत्री पुखराजा डागा के सहयोग से 50 गरीब परिवारों को खादय सामग्री वितरित की है।
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…