संदिग्ध होने पर आवास पर नोटिस चस्पा किए गए…

संदिग्ध होने पर आवास पर नोटिस चस्पा किए गए…

इटावा– भरथना तीन सदस्यीय मुस्लिम परिजनों के बाहर से आने की मुहल्लेवासियों की सूचना पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सक टीमों ने थर्मल स्कैनर मशीन से स्वास्थ्य परीक्षण किया। मामला संदिग्ध होने के कारण उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर बाहर न निकलने की हिदायत दी।
मुहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार गजराज सिंह यादव, नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव, चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा. अमित दीक्षित ने कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर में इटावा से आये तीन सदस्यीय मुस्लिम परिजनों सलमान 26 वर्ष पुत्र चुन्ने खां, आविद 23 वर्ष पुत्र मन्नी खां, रशीदा (20 वर्ष) पत्नी आविद के घर पहुँच उनका थर्मल स्कैनर मशीन से स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपरोक्त परिजनों से की गई पूछतांछ में उन्होंने बताया कि हम पाँच लोग इटावा से कार द्वारा आये थे। जिसमें कार चालक व मेरे फूफा अलाउद्दीन वापस लौट गये हैं। हम लोग बीते माह एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। तब से वहीं पर रह रहे थे। वहीं डा. अमित ने बताया कि परिजनों की बातचीत से मामला संदिग्ध प्रतीत होने के कारण उन्हें 14 दिन की चिकित्सीय देखरेख में उनके घर में ही रखने हेतु नोटिस चस्पा कर हिदायत दी गई है।

  पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट