प्रशनिक व पुलिस अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया…
इटावा- लॉकडाउन के 12वें दिन आज प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने छैराहा स्थित भोला पेड़ा भंडार को नियम का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने दुकान को सील किया। इसके बाद एसडीएम सदर सिद्धार्थ व सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने गश्त कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। वह सबसे पहले बल्देव चौराहा, गाड़ीपुरा चौराहा, मकसूदपुरा, झम्मनलाल करारी, कटरा सेवाकली, रामगंज चौराहा होते हुए बस स्टैन्ड तिराहा पहुंचे।
एसडीएम व सीओ ने लोगों से माइक के जरिए लोगों से घरों में रहने अपील की। बे वजह खड़े दो पहिया वाहनों की हवा भी निकली। उन्होंने बताया कि अपने ही मोहल्लों से किराना व मेडिकल, दूध उपलब्ध आप सभी समान खरीदें। गश्त के दौरान अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन सिहौरी, पुराना शहर चौकी इंचार्ज आरपी सिंह पुलिस बल के साथ रहे। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुयों के अलावा अन्य दुकानें खोले जानी की सूचनाओं के बाद प्रशासन ने दुकानों को सील करना शुरू कर दिया है। एसडीएम व सीओ ने तीन दुकानों को सीलकर कार्यवाही की। डीएम जेबी सिंह ने इस तरह के दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम व सीओ ने बताया कि जो भी लोग नियमविरुद्ध दुकान खोल रहे है। सोमवार को पूरे शहर में अभियान चलाकर उनकी दुकानें सील कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की लगातार अपील के बाद भी आज सुबह बाजारों में लॉकडाउन का खुला उलंघन नजर आया। लाइनपार इलाके का बुरा हाल है। जहां भरथना चौराहे से विजय नगर रोड पर कपड़े की दुकानें, जूते की दुकानें, होजरी, ब्यूटी पार्लर, कॉपी किताबो की दुकानें सभी खुली नजर आई।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह रिपोर्ट…