लाकडाउन का उल्लंघन करने पर सील हुई दुकान…
इटावा/उत्तर प्रदेश:– कोविड-19 वायरस कोरोना की जंग को जड़ से खत्म करने पर प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती के बाद भी लोग अपनी मनमानी करने पर उतारू है। सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की किराना दुकानो को सुबह खोलने के आदेश के बाद आज पक्का तालाब स्थित हीरालाल मिष्ठान भंडार पर सुबह 50-60 लोगों की भीड़ लगाकर जलेबी व कचौड़ी सेंकते नजर आये।
जिसकी खुशबू एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय को लग गई। एसडीएम व सीओ ने मौके पर पूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक दुबे, फूड इंस्पेक्ट ओमप्रकाश को बुलाकर दुकान को सील करवाया। लॉकडाउन के दसवें दिन आज जिला प्रशासन द्वारा बार बार अपील के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर प्रशासन सख्त हुआ। पक्का तालाब स्थित हीरालाल मिष्ठान भंडार को सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस ने दुकान को आज सील किया। दो दिन पहले है सिटी मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देकर दुकान को बंद करवाया था, जिसके बाद भी लगातार दुकान खोली जा रही थी। जिसको लेकर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान एसआई यशोदा रानी मौजूद रहीं।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…