शहरों से गांव आए लोगों की जांच करने पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के चिकित्सकों की टीम…
ताकि अपने तक ना पहुंचे वायरस…
जरवल बहराइच-करोना वायरस के चलते हुए बाहर से आए हुए लोगों की जांच करने जरवल कस्बा के ग्राम चकपुरवा,बीवीपुर में पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्ताबाद के स्वास्थ्य कर्मी।बाहर से आए सभी लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए व 14 दिन अपने घर में आइसोलेट रहने के निर्देश दिए।बाहर से आए हुए लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अगर खांसी,बुखार, सांस लेने में अगर दिक्कत आती हैं तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के किसी भी डॉक्टर से संपर्क कर बता देना।
बाहर से आए हुए लोगों की सूची सच्चू, रोहित कुमार ,लव कुश, राजू ,जुबेर,शिवम,अन्नू,यह सब दिल्ली,चन्डीगड,फरीदाबाद से अपने गांव आये हुए थे।
इस मौके पर डा०आशीष श्रीवास्तव, महेंद्र चौधरी, प्रदीप कुमार उपाध्याय व ग्राम प्रधान जगन्नाथ वर्मा पप्पू, घनश्याम वर्मा, निर्मला वर्मा भी रहे मौजूद।
संवाददाता कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…