एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने की प्रेस वार्ता-बड़ा खुलासा…

एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने की प्रेस वार्ता-बड़ा खुलासा…

साइबर अपराध शाखा व थाना रसूलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

ठगी करने वाला पूर्व में एचडीएफसी बैंक में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार…

156859 की साइबर ठगी का अभियोग था दर्ज-धोखे से हडपे थे रूपये…

फिरोजाबाद-एसपी सिटी कार्यालय पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि साइबर अपराधों के अनावरण के क्रम में उनके दिशा निर्देशो के अनुपालन में एसपी ग्रामीण/नोडल अधिकारी साइबर अपराध तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी साइबर अपराध के पर्यवेक्षण में वादी इमरान खान निवासी थाना क्षेत्र रसूलपुर के एक बैंक कोड के प्रार्थना पत्र की गहनता व गम्भीरता से साइबर अपराध शाखा द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि एचडीएफसी बैंक फिरोजाबाद में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत अजीत यादव ने वादी के खाते से कुल 1,56,859 रूपये की साइबर धोखाधड़ी करके अपने खाते में रूपये डाल लिये तत्पश्चात साइबर अपराध शाखा पर प्राप्त वादी इमरान खान के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रसूलपुर पुलिस पर पंजीकृत संबंधित अभियोग व 66 आईटीएक्ट में साइबर ठगी के
वांछित अभियुक्त के संबंध में जरूरी तथ्य व साक्ष्यों का संकलन कर निरीक्षक अपराध थाना रसूलपुर लालता प्रसाद दाऊ को साक्ष्य व तथ्य उपलब्ध कराये गये इसके बाद निरीक्षक उपरोक्त द्वारा मय क्यूआरटी टीम के वांछित अपराधी जो कि पूर्व में एचडीएफसी बैंक फिरोजाबाद में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था को 18 मार्च 2020 को ग्यारह बजकर पांच मिनट पर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजीत यादव पुत्र सुधीर यादव निवासी ईएसआईबी/744 सेक्टर ए अलीगंज थाना मणियांव लखनऊ बताया गया। जिससे 16262 रूपये रिफण्ड कराये गये गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना रसूलपुर अपराध निरीक्षक लालता प्रसाद दाउ मय क्यूआरटी टीम फिरोजाबाद व अनावरण करने वाली पुलिस टीम साइबर अपराध शाखा फिरोजाबाद रही। कार्यवाही करने वाली टीम में साइबर अपराध शाखा फिरोजाबाद के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अभय कुमार सिसौदिया, आरक्षी साइबर अपराध शाखा सुनील कुमार, अंकित वर्मा, नीरज आदि रहे जिन्होंने कईयों के रूपये साइबर ठगी में रिफण्ड कराये

रिहान अली की रिपोर्ट…