कोरोना वायरस की वजह से राज्य महिला आयोग की सुनवाई 31 मार्च तक स्थगित…

कोरोना वायरस की वजह से राज्य महिला आयोग की सुनवाई 31 मार्च तक स्थगित…

लखनऊ: दिनांक: 17 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं जन सामान्य की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत् आयोग मुख्यावास पर नियत प्रकरणों की सुनवाई दिनांक 31 मार्च, 2020 तक स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी उ.प्र. राज्य महिला आयोग से प्राप्त हुई है। उल्लेखनीय है कि आयोग में प्रतिदिन विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पक्षकार आते हैं। कोरोना वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए सुनवाई स्थगित की गई है। आयोग मुख्यालय पर विभिन्न जिलों के पक्षकार उपस्थित होकर नियत प्रकरणों में सुनवाई कक्ष में अपना पक्ष रखते है। ऐसी अपरिहार्य परिस्थिति में जन सामान्य की स्वास्थ्य-सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
पक्षकारों की अनुपस्थिति के कारण नियत प्रकरणों में कोई भी आदेश पारित नहीं किए जायेंगे। उपरोक्त तिथि में नियत प्रकरणों की अगली तिथि की जानकारी सम्बन्धित को पृथक से प्रेषित की जायेगी, जिसकी सूचना आयोग के दूरभाष संख्या 0522-2306403 तथा टोल फ्री नं. 1800-180-5220 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,