कोरोनावायरस के कहर के चलते ताजमहल बंद, दीदार ना कर पाने पर रो पड़े विदेशी सैलानी…

कोरोनावायरस के कहर के चलते ताजमहल बंद, दीदार ना कर पाने पर रो पड़े विदेशी सैलानी…

मार्च मंगलवार 17-3-2020 सात समंदर पार से दिलों में ताज दीदार की हसरत को लेकर मंगलवार को ताजनगरी पहुंचने वाले सैलानी ताज बंदी से बेहद मायूस नजर आए। इस दौरान ताजमहल का दीदार न कर पाने की कसक उनके दिलों में नजर आई तो वही आंखों से आंसू बनकर उन्होंने ताज दीदार ना कर पाने के गम का भी इजहार किया।

दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारकों और संग्रहालय को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार सुबह से ही ताज का दीदार को आने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा। इस दौरान ताज बंदी की सूचना पाकर सैलानी बेहद मायूस नजर आए और उनके दिलों में ताजमहल का दीदार न कर पाने की कसक भी दिखाई दी। वहीं कुछ सैलानी तो इतने मायूस नजर आए कि उनकी आंखों से दर्द के आंसू बनकर छलकते दिखाई दिए।

इधर उधर से झांकते रहे
मंगलवार को सूर्योदय में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे सैलानियों के दिलों में ताजमहल की हसरत अधूरी रह गई। इस दौरान कोई सैलानी तो ताजमहल के पीछे दशहरा घाट से इसको निहारता दिखाई दिया तो कोई ताजमहल के गेट के बाहर लगी जाली से ताजमहल को झांकता दिखाई दिया।

49 साल में तीसरी बार बंद
बीते 49 वर्षों में यह तीसरा मौका है जब ताज महल बंद किया गया है। इससे पहले 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान ताजमहल करीब 15 दिन बंद रहा था 1978 की बाढ़ के दौरान ताजमहल 7 दिन बंद रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…