चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरप्तार…

चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरप्तार…

मार्च सोमवार 16-3-2020 रोहनिया/वाराणसी/उत्तर प्रदेश- बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में अखरी चौकी प्रभारी नीरज ओझा ने शाम 6 बजे अखरी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चेकिंग कर रहे थे।कि मूखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी की काले तथा हरे रंग की यामहा मोटर साईकिल बेचने के लिये सुन्दरपुर से मिर्जापुर लेकर जा रहा है । पुलिस ने उक्त व्यक्ति के तलाश मे लग गये थे । तब तक कुछ ही देर मे चितईपुर की ओर आते दिखाई दिया।जब उसे नजदीक आने पर रूकने का ईशारा किया। तो उक्त व्यक्ति गाडी को पीछे मुड़ाकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके कुछ ही दूर पर घेरकर पकड लिया। पकडने के बाद जब नाम पता व गाडी का कागजात मांगा तो वह ब्यक्ति कागजात नही दिखा पाया।पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो वह अपना नाम संजीव कुमार गुप्ता, निवासी सुन्दरपुर, लंका बताया। साथ ही बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसको हम मिर्जापुर बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…