कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पाक के पूर्व सांसद ने की PM मोदी की तारीफ, इमरान को लगाई लताड़…
दुनिया को परेशान करने वाले कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सार्क देशों के साथ बातचीत की. उन्होंने सार्क देशों को कोविड-19 इमर्जेंसी फंड बनाने का सुझाव दिया और भारत की तरफ से इसके लिए 1 करोड़ डॉलर देने का ऐलान किया. सार्क देशों की इस बैठक में सिर्फ पाकिस्तान की ओर से प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं पहुंचे थे. उनके अलावा तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस मीटिंग में शिरकत की.
पाकिस्तान की तरफ से स्वास्थ्य राज्य मंत्री जफर मिर्जा शामिल हुए. जफर मिर्जा ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई की पहल के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया और कहा कोई भी देश अकेले कोरोना वायरस से नहीं निपट सकता. हालांकि जफर मिर्जा ने यहां भी कश्मीर का राग अलापा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…