यस बैंक से मुंबई युनिवर्सिटी का पैसा निकाला जाएगा- मंत्रालय….
मार्च रविवार 15-3-2020 मुंबई–महाराष्ट्र शिक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को जानकारी देते हुए बताया, कि मुंबई युनिवर्सिटी और उससे जुड़े कॉलेजों एवं संस्थानों का सारा पैसा राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्थानांतर कर दिया जाएगा! शिवसेना MLA मनीषा कायंदे ने विधान परिषद में यह इसपर सवाल किया था! बाद में मंत्री उदय सामंत ने इस मामले पर घोषणा की! मनीषा के सवाल के मुताबिक, “मुंबई विश्वविद्यालय ने 140 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा किया हुआ है! संस्थान यस बैंक से पैसा निकालने के लिए पहले ही फैसला कर चुके है! अब मौके को देखते हुए इसे जल्द से जल्द सुधारना चाहते हैं!” इसपर महाराष्ट्र के मंत्री सामंत ने जवाब देते हुए बताया, कि “मैं मुंबई विश्वविद्यालय के साथ-साथ जूड़े और कॉलेजों एवं संस्थानों को अपने खाते एवं जमा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में स्थानांतरित करने का आदेश देने वाला हूँ! जिसके तहत जरूरी आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे!” प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) यस बैंक के कामकाज के तरीके की जांच कर रहे हैं और साथ ही मामले में बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है!
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…