जिले के विकास खंड सल्ट के डभरा में खेतों में हाईटेंशन लाइन के साथ गिरे बिजली के जर्जर पोल…

जिले के विकास खंड सल्ट के डभरा में खेतों में हाईटेंशन लाइन के साथ गिरे बिजली के जर्जर पोल…

अल्मोडा न्यूज़:- जिले के विकास खंड सल्ट के डभरा में खेतों में हाईटेंशन लाइन के साथ गिरे बिजली के जर्जर पोल अनहोनी को निमंत्रण दे रहे हैं। लगता है यहां विद्युत विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
विकासखंड सल्ट अंतर्गत तल्ला सल्ट के ग्राम पंचायत खोल्यो क्यारी के ग्राम प्रधान घन सिंह कड़ाकोटी ने कहा कि ग्राम सभा खोल्यो क्यारी के तोक डभरा में लगभग 20 वर्ष पूर्व विघुत लाईन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। विघुत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर पोल लंबे समय से खतरे का सबब बने हुए हैं। विगत 21 फरवरी को हाईटेंशन लाइन से तल्ला सल्ट के दो गांव मे बड़ा हादसा होने से टला है। खतरा बने इन विघुत पोलों को लेकर कोई सतर्कता नही बरत रहा है । जबकि इन विद्युत पोलों को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी से शिकायतों के बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी कोई कारवाई नही करते हुए । बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध मे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पोलों की जानकारी तक उपलब्ध नही की है। किसी भी समय कभी भी कोई बडी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं। लंबे समय से इन विद्युत पोलों मे रंग पेंट न होने के कारण जंग लग चुका है। स्थित यह है कि विद्युत पोल जंग लग कर जमीन पर गिर गए हैं। हाईटेंशन लाइन के खम्बों में जंगलगे तार खेतों में लटके हैं । जो किसी वक्त भी अप्रिय घटना का कारण बन सकते हैं। हाईटेंशन तार आपस में जुड़े हुए हैं। ओवरलोडिंग व तेज हवा के कारण बड़ी घटना घटित हो सकती है। बारिश के समय इसमें करंट प्रवाहित होने से मवेशियों के लिए खतरा बना हुआ है। हाईटेंशन लाईन के आसपास के घरों में खतरा हो सकता है। इस सम्बन्ध में विभाग के कर्मचारी को शिकायत के बावजूद भी अधिकारी कारवाई नही कर रहे हैं। लोगों में विभाग के प्रति भारी आक्रोश है।

समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…