पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में बढ़ी दबंगों की गुंडई…

पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में बढ़ी दबंगों की गुंडई…

गिरफ्तारी न होने से आमजन में बढ़ रहा आक्रोश…

मार्च शुक्रवार 13-3-2020 दुल्लहपुर/उत्तर प्रदेश:। थाना क्षेत्र के दबंग, शातिर व पेशेवर जहां एक तरफ आमजन को अपनी गुंडागर्दी का एहसास करा रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस महकमे को भी खुलकर चुनौती देने लगे हैं। बात चाहे गोवंशों की तस्करी व बाइक छिनैती की हो या फिर धड़ल्ले से हो रही चोरी आदि की घटनाओं की हो। यहां तक कि अब बदमाश किस कदर अराजक हो गए हैं, इसकी बानगी होली के दिन क्षेत्र के एक गांव के प्रधान समेत उनके पूरे परिवार व दो ग्रामीणों को बदमाशों ने घर में घुसकर पीट-पीटकर घायल कर दिया और पुलिस अब तक बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। इसके अलावा 2019 की शुरुआत से लेकर अंत तक पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिल्ला गांव में दलित समुदाय के दबंग युवकों द्वारा जानलेवा हमला, खड़ौरा मे दलित वर्ग के मनबढ़ों द्वारा मूर्ति तोड़कर गाँव मे सदियों से चले आ रहे भाईचारे को खराब करने की कोशिश करना, अतरौला में जमीनी विवाद मे खूनी खेल, कोचिंग जा रही नाबालिग बच्चियों संग छेड़खानी, बाईक छिनैती आदि घटनाएं शामिल हैं। इसके अलावा होली के दिन सोम्मरबारी में ग्राम प्रधान समेत पूरे परिवार को बुरी तरह से पीटा गया। इन सभी घटनाओं के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ न होने से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश पनपता जा रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते ऐसा हो रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय घटनाओं में पुलिस की संलिप्तता का भी आरोप लगाया। कहा कि अगर क्षेत्र में पुलिस अराजक तत्वों के खिलाफ सक्रिय और कठोर कार्रवाई नहीं करेगी तो उनका हौसला और बढ़ेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…