झप्पट्टा मार कर मोबाइल , पर्स आदि लूट कर मोटर साइकिल से भागने वाले…

झप्पट्टा मार कर मोबाइल , पर्स आदि लूट कर मोटर साइकिल से भागने वाले…

ग्रिरोह का पर्दाफास दो अभियुक्त गिरफ्तार, समान व नकदी / मोबाईल बरामद…

पुलिस अधीक्षक,जनपद बहराइच डा0 विपिन मिश्रा द्वारा कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बढती हुई छीनैती की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु शख्त निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रबिन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चन्द के पर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा संतोष कुमार सिंह के नेत्तृव में गठित टीम द्वारा दिनांक 12.03.2020 को समय करीब 09.00 बजे कस्बा नानपारा के शंकर इण्टर कालेज के सामने से ई0 रिक्सा से जा रही महिला का पर्स छीन कर मोटर साइकिल से भागने वाले दो सातिर अभियुक्त 1. हुसैन पुत्र यासीन 2. भोलू पुत्र मेराज निवासी गण छोटा भुलौरा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को जनता की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से घटना में छीनैती का समान एक अदद मोबाइल फोन OPPO मो0नं 06390192840, एक अदद लेडीज हैड पर्स ,पर्स के अन्दर कुल 260 रुपया मय एक अदद घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल आई स्मार्ट नं0 यूपी 40 AD 6546 बरामद हुआ अभियुक्तो द्वारा पूछ ताछ पर बताया कि हम लोगो द्वारा इससे पूर्व भी दिनांक 13.2.2020 को रेलवे स्टेशन रोड से एक व्यक्ति से बैग छीना था जिसमें का समान पासबुक, 2100/-रुपया , आधार कार्ड, मोटर साइकिल आरसी, डीएल की छाया प्रति तथा दिनांक 27.02.2020 को जुबलीगंज पूर्वी में एक व्यक्ति के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया था, उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः 134/20 धारा 356 भादवि तथा मु0अ0सं0 119/20 धारा 452/323 भादवि पंजीकृत है अभियुक्त की निशांदेही पर मु0अ0सं0 134/20 धारा 356 भादवि मे छीनैती का समान बरामद मोटर साइकिल की सीट के नीचे से निकाल कर दिया गया । जिसमे एक अदद इलाहाबाद बैंक नानपारा , इसी पास बुक के अन्दर एक अदद आधार कार्ड की छाया प्रति जो राजेश कुमार व एक अदद डीएल की छाया प्रति व एक अदद आरसी की छाया प्रति जिसपर रजि0 नं0 यू0पी0 40 एक्स 9967 जिसपर राजकुमार पुत्र स्वामी दयाल अंकित है एवं इन्ही कागजो के अन्दर 2100/- रुपया प्राप्त हुआ । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 134/20 धारा 356 भादवि मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की जाती है। तथा मु0अ0सं0 119/20 धारा 452/323 भादवि में धारा 380/511भादवि की बढौत्तरी की गयी । गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्त को मु0अ0सं0 142/20 धारा 356/411 भादवि0 व मुअ0सं0 134/20 धारा 356/411भादवि0 व मु0अ0सं0 119/20 धारा 323/452/380/511 भादवि मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगणः-
1. हुसैन पुत्र यासीन निवासी छोटा भुलौरा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
2. भोलू उर्फ सद्दाम पुत्र मेराज निवासी गण छोटा भुलौरा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच

घटना में लूटे गये माल बरामदगीः-

1. एक अदद मोबाईल
2. एक अदद लेडीज हैड पर्स
3. नकदी 2360 (दो हजार तीन सौ साठ रुपया)
4. एक अदद पास बुक
5. एक अदद आधार कार्ड की छायाप्रति
6.एक अदद डीएल की छाया प्रति
7. एक अदद आरसी की छायाप्रति
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री सुधीर कुमार शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा, बहराइच ।
2. का0 जुबेर अली , थाना कोतवाली नानपारा बहराइच ।
3. का0 हरहंगी यादव, थाना को0 नानपारा बहराइच ।
4. का0 नफीस अहमद , थाना को0 नानपारा बहराइच ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण
क्रं0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1. 119/20 323/452/380/511 भादवि0 नानपारा बहराइच
2. 134/20 356/411 भादवि0 नानपारा बहराइच
3. 142/20 356/411 भादवि नानपारा बहराइच

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…