दिल्ली में कोरोना महामारी घोषित, 31 मार्च तक शहर के सभी सिनेमा हॉल किए गए बंद…
कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल के बंद करने का ऐलान किया गया है. दिल्ली में कोरोना को महामारी घोषित किया गया. इसके साथ ही दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थल, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट दफ्तर वगैरह को रोज़ disinfect करना अनिवार्य किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसके साथ ही जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वे सभी स्कूल-कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 73 मामलों की पुष्टि हुई है. इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को इसे महामारी घोषित किया था.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को लोकसभा में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संबंध में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं. हम हर दिन राज्यों से कोरोना पर रिपोर्ट ले रहे हैं. 2 दिन पहले सारे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है. देश के 30 एयरपोर्ट पर कोरोना के संदिग्धों की निगरानी के इंतजाम किए गए हैं. विदेश से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा चीन के वुहान और जापानी जहाज में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित बचाया गया. कोरोना के संदिग्धों की निगरानी में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है. कोरोना के संदिग्ध मरीजों की 14 दिनों तक निगरानी हो रही है.
इसके साथ ही इस महामारी से निपटने के बारे में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अभी कुल 51 लैब और 56 सैंपल कलेक्शन सेंटर हैं. उन्होंने विपक्ष से कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार आप सबका साथ चाहती है. डॉ हर्षवर्धन ने विपक्ष के सांसदों को आश्वासन दिया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाना हमारी जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि आप लोग अपने क्षेत्रों के लिए लोगों को जागरूक करें कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर एकत्र न हों.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…