जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया…

जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया…

कोलंबो, 17 जनवरी । क्रेग एर्विन के 70 रनों की अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में ल्यूक जॉन्गवे के नाबाद 25 रनों की पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की। हालांकि उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज तिनाशे कामुनहुकांवे 12 रन का विकेट गवां दिया। क्रेग एर्विन ने जिम्बाब्वे के लिए छह चौकों और दो छक्को की मदद से 54 गेंदों में 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। ब्रायन बेनेट ने 25 रन बनाकर आउट हुये। रायन बर्ल 13 रन और कप्तान सिकंदर रजा आठ रन बनाकर आउट हुये। ल्यूक जॉन्गवे नाबाद 25 रन और क्लाइव मडांडे नाबाद 15 रन ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 178 बनाकर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा और दुश्मांता चमीरा को दो-दो विकेट मिले। वानिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले चरिथ असलंका की 69 रन और एंजलो मैथ्यूज के नाबाद 66 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आज जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिये। पथुम निसंका पहले ओवर में एक रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कुसल परेरा दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। कुसल मेंडिस भी चार बनाकर आउट हो गये। सदीरा समराविक्रमा 16 रन पर वेलिंग्टन की गेंद पर मडांडे ने लपका।

श्रीलंका ने पांच ओवर में 27 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद चरिथ असलंका और एंजलो मैथ्यूज की जोड़ी ने श्रीलंका की पारी को संभालते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। चरिथ असलंका ने पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। उन्हें जॉन्ग्वे ने विलियम्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दसून शानका नौ रन बनाकर आउट हो गये। एंजलो मैथ्यूज ने छह चौके और दो छक्कों की मदद से 51 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जॉन्गवे और दो-दो विकेट मिले। रिचर्ड एनगरावा और वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने एक-एक बल्लेबाजों को आउट किया।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी-20 मैच का स्कोर बोर्ड….

श्रीलंका बल्लेबाजी…
बल्लेबाज…………………………………………………रन
पथुम निसंका कैच जॉन्गवे बोल्ड मुजरबानी………….01
कुसल मेंडिस कैच बर्ल बोल्ड जॉन्गवे…………………04
कुसल परेरा कैच बर्ल बोल्ड मुजरबानी………………..00
सदीरा समराविक्रमा कैच मडांडे बोल्ड वेलिंग्टन………16
चरिथ असलंका कैच विलियम्स बोल्ड जॉन्गवे…………69
एंजलो मैथ्यूज नाबाद…………………………………….66
दसून शानका कैच बर्ल बोल्ड एनगरावा………………..09
वानिंदु हसरंगा नाबाद…………………………………….00
अतिरिक्त……………………………………………..8 रन
कुल 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन
विकेट पतन: 1-1, 2-1, 3-20, 4-27, 5-145, 6-160
जिम्बाब्वे गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………………..ओवर…मेडन….रन…विकेट
रिचर्ड एनगरावा……………………4……..0…….30….1
ब्लेसिंग मुजरबानी…………………4……..0……..36….2
ल्यूक जॉन्गवे………………………2……..0……..32….2
वेलिंग्टन मसाकाट्जा……………..3………0…….25…..1
सिकंदर रजा……………………….4………0…….25…..0
शॉन विलियम्स……………………3……….0…….24…..0
……………………………..
जिम्बाब्वे बल्लेबाजी
बल्लेबाज……………………………………………..रन
तिनाशे कामुनहुकांवे कैच हसरंगा बोल्ड मदुशंका…12
क्रेग एर्विन कैच तीक्ष्णा बोल्ड हसरंगा………………70
ब्रायन बेनेट बोल्ड तीक्ष्णा……………………………25
सिकंदर रजा कैच सदीरा बोल्ड चमीरा……………..08
शॉन विलियम्स बोल्ड तीक्ष्णा………………………..01
रायन बर्ल कैच मेंडिस बोल्ड चमीरा………………..13
ल्यूक जॉन्गवे नाबाद………………………………….25
क्लाइव मडांडे नाबाद…………………………………15
अतिरिक्त ……………………………………..9रन
कुल 19.5 ओवर में छह विकेट पर 178 रन
विकेट पतन: 1-22 , 2-96, 3-105, 4-112, 5-131, 6-143
श्रीलंका गेंदबाजी…
गेंदबाज……………………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
दिलशान मदुशंका…………………….4……..0…..24….1
महीश तीक्ष्णा………………………….4……..0…..25….2
दुश्मांता चमीरा………………………..4……..0……30….2
चरिथ असलंका……………………….1……..0…….8…..0
वानिंदु हसरंगा…………………………4……..0……41….1
एंजलो मैथ्यूज…………………………1.5……0……35….0
दसून शानका…………………………..1…….0…….13….0

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…