पोप ने केरल के सायरो मालाबार चर्च के नए प्रमुख के चुनाव की पुष्टि की…
रोम, 11 जनवरी । भारत के केरल स्थित सायरो-मालाबार चर्च में प्रार्थना पद्धति को लेकर दशकों से चले आ रहे विवाद के समाधान की दिशा में कदम उठाते हुए पोप फ्रांसिस ने चर्च केनए प्रमुख के चुनाव की बुधवार को पुष्टि की।
पोप फ्रांसिस ने राफेल थाटिल को केरल में स्थित सायरो-मालाबार गिरजाघर का प्रमुख आर्कबिशप चुने जाने की पुष्टि की। थाटिल को सायरो-मालाबार गिरजाघर के बिशपों की धर्मसभा ने इस पद के लिए चुना। फ्रांसिस ने गिरजाघर के कानून के तहत उनके चयन की पुष्टि की है।
थाटिल की नियुक्ति को गिरजाघर के लिए एक नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है, जो सार्वजनिक धार्मिक प्रार्थना पद्धति को लेकर हुए विवाद के चलते बंटा हुआ है। 1999 में, गिरजाघर की धर्मसभा ने एक समझौते के तहत एकीकृत पूजा पद्धति अपनाने का निर्णय लिया था, लेकिन गिरजाघर के लगभग 460 पादरियों में से अधिकांश ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…