खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का गाना ‘राम जी की जय हनुमान जी जय’ रिलीज…
मुंबई, 11 जनवरी । एस आर के म्यूजिक प्रस्तुत खेसारीलाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती का गाना राम जी की जय हनुमान जी जय रिलीज हो गया है।
गाना राम जी की जय हनुमान जी जय को दिलेर मेंहदी ने गाया है।खेसारीलाल यादव ने कहा कि बाबा श्री बागेश्वर धाम महाराज जी के पवित्र हाथों से हमारा गाना राम जी की जय हनुमान जी जय अयोध्यापति श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रिलीज हुआ है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे पूरा विश्वास है कि सियावर श्री राम और बाबा बागेश्वर जी महाराज की कृपा से यह गाना और हमारी फिल्म साल की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल करेगा। लेकिन इसके लिए आप तमाम भक्तो और सिने प्रेमियों से आग्रह है कि आप हमारे इस गाने को खूब प्यार और दुलार दें।
वहीं, फिल्म निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि रंग दे बसंती हमारी एक महत्वपूर्ण फिल्म है और गाना राम जी की जय हनुमान जी जय उसका खास गाना है, जिसकी मेकिंग शानदार तरीके से हुई है। दिलेर मेंहदी की प्लेबैक सिंगिंग, खेसारीलाल यादव और डायना खान का धमाकेदार डांस एवं ओम झा की म्यूजिक सब एक पर एक है, जो इस गाने की भव्यता को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। हम अपने इस गाने को प्रभु श्री राम की चरणों में समर्पित करते हैं। उनकी प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह गाना हर लोगों के जुबान पर हो, यही हमारी कामना है।
गौरतलब है कि फिल्म रंग दे बसंती के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है। संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…