मैनपुरी में आग में झुलसकर छह माह की जुड़वा बहनों की मौत…
मैनपुरी (उप्र), 09 जनवरी । मैनपुरी के औंछा कस्बे में करीब छह माह की दो जुड़वा बहनों की आग में झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस बचाव के लिए पहुंची और दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार को औंछा निवासी गौरव की दो जुड़वा बेटियां रिद्धि और सिद्धि (छह माह) को उसकी पत्नी रजनी ने पहली मंजिल के एक कमरे में चारपाई पर सुला दिया और खुद अपना घरेलू काम करने नीचे आ गयी। पुलिस के अनुसार कमरे में ठंड से बचाव के लिए अंगीठी में आग सुलगाई गयी थी।
एसपी ने बताया कि जिस बिस्तर पर जुड़वा बच्चियां सो रही थीं, उसमें आग लग गई और जुड़वा बच्चियां आग में घिर गईं। भारी धुआं देखकर उनकी मां कमरे की ओर दौड़ी और उन्हें आग की लपटों में देखकर शोर मचाया। पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए दौड़े।
एसपी ने कहा कि पड़ोसी और औंछा पुलिस बच्चियों को लेकर पहले जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सैफई में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…