सर्राफा बाजार में गिरावट, सोना-चांदी लुढ़के…
नई दिल्ली, 04 जनवरी । वर्ल्ड गोल्ड मार्केट के दबाव की वजह से आज घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट नजर आ रही है। कारोबारी सोना (24 कैरेट) आज चेन्नई के अलावा देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 64 हजार रुपये के स्तर से नीचे गिर कर बिक रहा है।
इसी तरह जेवराती सोना (22 कैरेट) में भी आज 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा चांदी की कीमत में भी करीब 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकता नजर आ रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 64,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 59,150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 63,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरू, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना आज 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…