नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल, पेट्रोल की आपूर्ति बाधित…

नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल, पेट्रोल की आपूर्ति बाधित…

नई दिल्ली, 02 जनवरी। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल मंगलवार को भी जारी है। इस कानून के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। राजधानी नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।

वाहन चालकों की देशव्यापी हड़ताल हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने को लेकर है। अधिकांश चालकों ने इसे वापस लेने की मांग की है। आंदोलनकारियों ने मुंबई से लेकर इंदौर, दिल्ली-हरियाणा और यूपी के कई जगहों पर ट्रकों को खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली।

दरअसल, नए कानून के तहत अगर कोई बस, ट्रक और डंपर चालक किसी को कुचल कर भागता है, तो उसे 10 साल की जेल और सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। इसी कारण वाहन चालकों ने इस कानून के विरोध में देश के अधिकांश राज्यों में हड़ताल कर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…