फिल्म ‘मायावन’ से तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेगी आकांशा रंजन कपूर…
मुंबई, 27 दिसंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री आकांशा रंजन कपूर फिल्म ‘मायावन’ से तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है।
गिल्टी, रे एंड मोनिका, ओह माय डार्लिंग जैसी प्रोजेक्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध, आकांशा रंजन कपूर, सीवी कुमार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मायावन’ से तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है। इस फिल्म में उन्होंने टॉलीवुड स्टार संदीप किशन के साथ काम किया है।
आकांक्षा ने कहा, मैं फिल्म ‘मायावन’ की तैयारी करने और टीम को समझने के लिए शूटिंग शुरू होने से एक सप्ताह पहले हैदराबाद पहुंची। हर कोई बेहद विनम्र और मधुर रहा। सीवी सर और संदीप बेहद अच्छे रहे। ऐसा महसूस होता है कि पूरी टीम एक परिवार है।यह तेलुगु भाषा में मेरी पहली फिल्म है, इसलिए मैं अपना बेस्ट देना चाहती हूं। मैंने एक ट्यूटर की मदद से तेलुगु सीखना शुरू कर दिया है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं अपनी पंक्तियों को भी डब करूंगी, यह एक व्यक्तिगत जीत होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…