चेन्नई में उर्वरक विनिर्माण इकाई से अमोनिया गैस लीक, लोगों ने की बेचैनी की शिकायत…

चेन्नई में उर्वरक विनिर्माण इकाई से अमोनिया गैस लीक, लोगों ने की बेचैनी की शिकायत…

चेन्नई, 27 दिसंबर । उत्तरी चेन्नई के एन्नोर में उर्वरक विनिर्माण इकाई से अमोनिया गैस लीक होने का मामला सामने आया है। गैस लीक होने पर लोगों ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आधिकारिक सूत्रों से बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार देर रात 11 बजकर 45 मिनट की है। उन्होंने बताया कि गैस के असर के कारण विनिर्माण इकाई के आस-पास रहने वाले लोगों ने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद पेरिया कुप्पम जैसे पास के स्थानों के 25 से अधिक लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया।

गैस लीक होने के बारे में जानकारी लगते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने बताया कि इसबीच उर्वरक विनिर्माण इकाई के अधिकारियों ने ‘तकनीकी खामी को दूर करने के कदम उठाए।’ पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया कि विशेषज्ञ समस्या से निबटने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से घरों में लौटने का अनुरोध किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…