गोवा में महिला, उसकी बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में दो गिरफ्तार…
पणजी, 26 दिसंबर । गोवा पुलिस ने मापुसा शहर के पास एक गांव में एक महिला और उसकी 24 वर्षीय बेटी से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने की पेशकश करने और कई बार छेड़छाड़ करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जिवबा दलवी ने बताया कि शाहरुख करेली (24) और मोहम्मद इलाही (25) के रूप में पहचाने गए दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा, ”पीड़ित – 52 वर्षीय महिला और उसकी बेटी – और आरोपी एक ही इलाके में रहते हैं। महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दोनों व्यक्ति उसके और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करते थे और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते थे। कई बार आरोपियों ने उनसे यौन संबंध बनाने की पेशकश की और उन्हें धमकाया।”
दलवी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) समेत प्रासंगिक धाराओं में कोलवले पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…