अक्षरा सिंह को मिला उत्तर प्रदेश ऑर्टिस्ट अकादमी अवार्ड…
मुंबई, 26 दिसंबर । भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह को उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
अक्षरा सिंह को ऑर्टिस्ट अकादमी अवार्ड,भोजपुरी सिने जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिया गया। अक्षरा सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यूपी सरकार द्वारा अपने काम के प्रति समर्पण के कारण दिए गए इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर आभारी हूं। इससे मेरे अंदर और अधिक आत्मविश्वास और जागृति आती है।
अक्षरा सिंह ने अवार्ड के साथ तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा किनितिन मिश्रा सर और अवनीश कुमार अवस्थी सर का बहुत आभारी हूं और बड़ा बड़ा वाला धन्यवाद मेरी ऑडियंस को।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…