सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत…
सीतापुर (उप्र), 25 दिसंबर। सीतापुर जिले के लहरपुर थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
लहरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह हादसा रविवार देर रात लहरपुर थाना क्षेत्र के बिसवां-लहरपुर मार्ग पर हुआ।
उन्होंने बताया कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार थे और बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे, तभी रुदा भवनाथपुर गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान रफीक (18), अलामुद्दीन (25) और सुहैल (19) के रूप में की गई है। तीनों युवक लहरपुर थाना क्षेत्र के खानपुर सादात गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…