आयरलैंड पर जीत के साथ भारतीय महिलाओं ने अभियान का किया समापन…
वालेंसिया, 22 दिसंबर। भारतीय महिला हॉकी टीम ने गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत के साथ अपने पांच देशों के टूर्नामेंट वालेंसिया 2023 अभियान का समापन किया। भारत के लिए दीपिका ने मैच के चौथे मिनट पर और संगीता कुमारी ने 22वें मिनट पर गोल दागे वहीं आयरलैंड के लिये एकमात्र गोल कप्तान कैथरीन मुलान ने मैच के 12वें मिनट में किया। भारत ने खेल की शुरुआत आक्रामक रवैये के साथ की। दीपिका ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही गेंद को नेट के पीछे डालकर भारत को बढ़त दिला दी लेकिन आयरलैंड ने जवाबी हमला बोलते हुये कैप्टन कैथरीन मुलान के जरिए बराबरी हासिल कर ली। दूसरे क्वार्टर में आयरलैंड ने बढ़त हासिल करने की कोशिश में जल्दी-जल्दी दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए, लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने उनके निशाने को बेअसर कर दिया। भारतीय महिला हॉकी टीम को अपना पेनल्टी कॉर्नर मिला और संगीता कुमारी ने गोल कर हाफटाइम ब्रेक से पहले अपनी टीम को फिर से बढ़त दिला दी। तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन वे दोनों इसका फायदा उठाने में असफल रहीं और चौथे क्वार्टर में स्कोरलाइन भारत के पक्ष में 2-1 रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…