सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने रिलीज किया ‘मेहंदी वाला घर’ का प्रोमो…
मुंबई, 21 दिसंबर । सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने आगामी पारिवारिक ड्रामा, मेहंदी वाला घर का प्रोमो रिलीज कर दिया है। मेहंदी वाला घर में विभा छिब्बर, कंवरजीत पेंटल, रमाकांत दायमा, रवि गोसाईं, करण मेहरा, रुशद राणा, अर्पित कपूर, गन कंसारा, खालिदा जान और उष्मा राठौड़ महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह शो ‘संयुक्त परिवारों’ पर प्रकाश डालता है, जो इस माहौल में पनपने वाली खुशी, हंसी और एकजुटता की भावना को दर्शाता है। ‘मेहंदी वाला घर’ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…