फिल्म सालार को ए सर्टिफिकेट मिलने से निदेशक प्रशांत नील नाखुश…
मुंबई, 21 दिसंबर । प्रभास स्टारर फिल्म सालार रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है और इस फिल्म को लेकर फिल्म प्रशंसको की उत्सुकता काफी बढ़ गयी है, लेकिन फिल्म सालार के निदेशक प्रशांत नील ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने को लेकर निराशा व्यक्त की है और सेंसर बोर्ड के इस फैसले से वह नाखुश हैं।
इस साल ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्म करने के बाद प्रभास बहुत जल्द फिल्म ‘सालार’ में नजर आने वाले हैं। प्रभास की आने वाली इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। रिलीज से पहले ‘सालार पार्ट-1 सीजफायर’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड की तरफ से मिले ए सर्टिफिकेट को लेकर यह फिल्म सुर्खियों में है। इस बीच फिल्म के निदेशक प्रशांत नील ने इस मामले पर अपनी राय रखी है और सेंसर बोर्ड के फैसले पर निराशा व्यक्त की है।
हाल ही में ‘सालार’ के प्रमोशन के दौरान प्रशांत ने ‘बाहुबली’ फेम निदेशक एस एस राजामौली के साथ एक खास बातचीत की है। इस दौरान ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के निर्देशक ने सालार फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “सालार दो दोस्तों देवा और वर्धा की कहानी है। जिसमें नाटक और हिंसा भी देखने को मिलेगी, लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं जिससे सीबीएफसी की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया जाए। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से कुछ दृश्यों को काटा दिया फिर भी मैने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। मैंने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है जो इसे ए सर्टिफिकेट मिले।”
‘सालार पार्ट-1 सीजफायर’ का फिल्मी प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और 22 दिसंबर (शुक्रवार) को प्रभास की सालार बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए प्रभास की फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी के तौर पर देखा जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…