मुन्नाभाई एमबीबीएस को मंगलवार को हुए 20 साल पूरे…
मुंबई, 20 दिसंबर । बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ को मंगलवार को 20 साल पूरे हो गए। दो दशक पहले आज ही के दिन राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म सुपरहिट रही और इसके हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी, लेकिन फिल्म में मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इस फिल्म में प्रमुख किरदारों में संजय दत्त और अरशद वारसी के अलावा बोमन ईरानी, जिमी शेरगिल, ग्रेसी सिंह, सुनील दत्त ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी।
फिल्म के आज 20 साल पूरे होने के मौके पर संजय दत्त और अरशद वारसी ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया। संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म के कई यादगार सीन्स को जोड़कर एक वीडियो शेयर किया। इसमें दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की भी झलक देखने को मिली।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए संजय ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा, ‘दो दशक की हंसी, इमोशन और ढेर सारी जादू की झप्पी! मुन्ना भाई एबीबीएस के 20 साल पूरे होने का जश्न, एक यादगार सफर और कभी ना भूला पाने वाले लम्हें। मैं इस प्यार के लिए लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिसने इस फिल्म को एक क्लासिक बना दिया। उम्मीद है कि जल्द ही मुन्नाभाई 3 भी बनेगी।”
वहीं, फिल्म में सर्किट का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी ने भी पोस्ट किया। पोस्ट में संजय दत्त के साथ फिल्म के किरदार मुन्ना और सर्किट की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “मुन्ना भाई एमबीबीएस को 20 साल पूरे पर ऐसा लग रहा है, जैसे कल की ही बात हो। मुन्ना और सर्किट को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद।”
गौरतलब है कि फिल्म की बंपर सफलता के बाद राजकुमार हिरानी ने 2006 में इसका सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ भी बनाया था, जो गांधीगिरी पर आधारित थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ विद्या बालन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पंसद किया। इसके बाद इस फिल्म के तीसरे पार्ट की भी घोषणा की गई, जो बाद में ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद से इस फिल्म के तीसरे पार्ट का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…