सपा नेता पारस यादव के घर पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने किया दुःखद घङी में परिवार के साथ रहने का वादा…
मार्च सोमवार 9-3-2020 बिरनो/गाजीपुर/उत्तर प्रदेशगाजीपुर। थाना क्षेत्र के जरगो (रूहीपुर) में गाजीपुर के लोकप्रिय बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांव के वरिष्ठ सपा नेता पारस यादव के चाचा कान्ता यादव (85 ) वर्ष जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।उनका हाल चाल लेने उनके पैतृक आवास पहुंचें।मालूम हो कि कांता यादव की किडनी खराब हो जाने के कारण वाराणसी के बी० एच० यू० हॉस्पिटल से वापस घर आए हुए है।इस समय उनकी हालत नाजुक और चितां जनक बनीं हुुुई है।जिस कारण लोगों का मिलना स्वाभाविक हो गया है।इनका हाल-चाल पूछने घर पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी इस दुखद घङी में खुद को परिवार के साथ रहने का वादा किया।इस मौके पर उनके साथ सपा नेता मुन्नन यादव,विजय सिहं यादव पूर्व प्रमुख मरदह व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, नगीना यादव,रामलाल यादव,रामा प्रधान,विद्याधर प्रधान,रामनिवास यादव प्रधान,वकील यादव,शमीम अंसारी नगर पालिका परिषद चेयरमैन मोहम्दाबाद,वैश्य खान प्रधान,पारस प्रधान इत्यादि लोग मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…