अल-सिसी ने जीता मिस्र के राष्ट्रपति का चुनाव, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई…

अल-सिसी ने जीता मिस्र के राष्ट्रपति का चुनाव, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई…

काहिरा/नयी दिल्ली, 19 दिसंबर। मिस्र में पिछले नौ वर्षों से राष्ट्रपति के पद पर काबिज अब्देल फतह अल-सिसी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर अगले छह वर्षों के लिए एक बार फिर से शीर्ष पद पर अपनी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

चुनाव अधिकारियों ने सोमवार को अल सिसी की जीत की घोषणा की।

अल सिसी के अलावा तीन अन्य उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल थे।

नेशनल इलेक्शन अथॉरिटी ने कहा कि अल-सिसी ने 89.6 फीसदी वोट हासिल कर राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। 6.70 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में से 66.8 फीसदी ने मतदान किया था।

चुनाव आयोग के प्रमुख हेजम बदावी ने एक टेलीविजन समाचार में आधिकारिक परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ”इस बार मतदान प्रतिशत मिस्र के इतिहास में सबसे अधिक रहा।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को तीसरी बार इस पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर महामहिम अब्देल फतह अल-सिसी को हार्दिक बधाई। भारत-मिस्र रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…