पाकिस्तान के आमिर जमाल ने पदार्पण मैच में छह विकेट झटके…
पर्थ, 16 दिसंबर । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे में अपने पहले ही मैच में छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। शाहीन अफरीदी और खुर्रम शहजाद के स्थान पर गेंदबाजी करने आये जमाल ने अनुशासन का परिचय देते हुये 111 रन खर्च कर आस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जमाल ने अपने तीसरे स्पैल में ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर को आउट किया। शान मसूद के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किये गये जमाल ने टीम प्रबंधन के फैसले को सही करार दिया। दूसरे दिन, जमाल ने अपनी क्षमता दिखाई और एलेक्स कैरी (34) पूर्ण यार्कर गेंद पर बोल्ड आउट किया। इस बीच उनकी गेंदों पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रन जुटाये मगर जमाल अपनी लाइन पर अड़े रहे, नतीजनर जल्द ही उन्हे मिचेल स्टार्क का विकेट मिला। टेस्ट डेब्यू पर किसी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के लिए एक पारी में ये तीसरा सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद जाहिद 1996 में रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 66 रन पर छह विकेट लिये थे जबकि आरिफ बट 1964 में एमसीजी में 89 रन पर छह विकेट चटकाये थे। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की मगर जमाल ने कंगारुओं की पहली पारी को 487 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान ने शुरुआती दौर में बल्ले से अनुशासन दिखाया मगर इस बीच उसके दो खिलाड़ी आउट हुये। दिन का खेल खत्म होने तक उसका स्कोर दो विकेट पर 132 रन था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…