राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक अलेक्सी नवलनी को दूसरी जेल ले जाया गया…

राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक अलेक्सी नवलनी को दूसरी जेल ले जाया गया…

मास्को, 16 दिसंबर । राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर आलोचक अलेक्सी नवलनी को देश के दूसरे भाग स्थित जेल में ले जाया गया है। वहां पहुंचने के बाद कानून के अनुसार उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा कि उन्हें कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। वकीलों को बताया गया है कि 11 दिसंबर को वह व्लादिमीर क्षेत्र से बाहर भेज गए हैं। उनके वकीलों ने छह दिसंबर से उन्हें नहीं देखा है।

बड़ा देश होने के कारण कैदियों को रेल से ले जाने में कई हफ्ते लग सकते हैं। इस दौरान कैदी के गंतव्य तक पहुंचने, उसके स्वास्थ्य आदि की जानकारी प्राप्त करने में वकील और परिवार के सदस्य असमर्थ होते हैं। पूर्व वकील नवलनी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे।

नवलनी को सर्बिया में अगस्त 2020 में जहर देने का आरोप लगा, लेकिन क्रेमलिन ने उनकी हत्या के प्रयास का आरोप खारिज कर दिया था। बाद में नवलनी को चिकित्सा कराने जर्मनी ले जाया गया, जहां जांच में पता चला कि उन्हें नर्व एजेंट (जहर) दिया गया था। 2021 में नवलनी जर्मनी से रूस लौटे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…