मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गोपाल भार्गव काे दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ…
भोपाल, 14 दिसंबर । मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहे।
प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसी दौरान विधानसभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा।
श्री भार्गव मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं। वे इसके पूर्व मध्यप्रदेश में विभिन्न मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। राज्य में 2018 में बनी कमलनाथ सरकार में वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…