नोएडा में गैर पंजीकृत 32 कोचिंग सेंटर को बंद कराया…
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 07 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए गैर पंजीकृत 32 कोचिंग सेंटर को बंद कराया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पंजीकृत कोचिंग सेंटर की संख्या सिर्फ 35 है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए 12 टीम बनाई गईं और बुधवार को अभियान चलाकर गैर पंजीकृत 32 कोचिंग सेंटर को चिह्नित किया गया।
सिंह ने बताया कि सभी को पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने का मौका दिया गया, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा, ”सभी को चेतावनी दी गई है कि अगर सेंटर में फिर से कक्षा शुरू की गई तो संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…