सड़क हादसे में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत…
नोएडा, 07 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक सड़क हादसे में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-145 के पास बुधवार की देर रात की है और मृतकों की पहचान अलीगढ़ जिले के निवासी कुलदीप (28) तथा उनकी रिश्तेदार किरण (14) के रूप में हुई है।
पुलिस थाना सेक्टर-142 के प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि देर रात नोएडा एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-145 के पास सड़क किनारे खड़ी एक ‘पिकअप’ वैन में पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राणा ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…