फिलीपींस में 7.4 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुयी तीन…
मनीला, 06 दिसंबर । दक्षिणी फिलीपीन के सुरिगाओ प्रांत में पिछले शनिवार को आए 7.4 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने एक नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि मिंडानाओ द्वीप के उत्तरपूर्वी हिस्से में एक क्षेत्र में एक की मौत हो गई, और द्वीप के दक्षिणपूर्वी हिस्से में दो अन्य की मौत हो गई। एजेंसी ने कहा कि अपतटीय भूकंप से 48 अन्य घायल हो गए। इसमें कहा गया है कि तेज भूकंप से तीन क्षेत्रों के लगभग 530,000 निवासी प्रभावित हुए हैं। शनिवार रात सुरिगाओ डेल सुर प्रांत के हिनाटुआन शहर से लगभग 30 किमी उत्तर पूर्व में 25 किमी की गहराई पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप आने के बाद से 3,330 से अधिक झटके आए, जिनमें से दर्जनों की तीव्रता पांच और छह से अधिक थी। इस क्षेत्र में तेज़ झटके जारी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…