अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़े…
नई दिल्ली, 04 दिसंबर । अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान उछाल आया। अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़े।
समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार किया।
अडाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया।
बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़कर 1,108.65 रुपये पर पहुंच गए। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 6.61 प्रतिशत, एसीसी के 6.35 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के 6.16 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के 6.06 प्रतिशत, अडाणी पावर के 5.59 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर में 5.58 प्रतिशत का उछाल देखा गया।
अडाणी टोटल गैस के शेयर 4.38 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर 4.13 प्रतिशत और अडाणी विल्मर के शेयर 2.50 प्रतिशत चढ़े।
इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 975.84 अंक चढ़कर 68,457.03 के अपने सर्वकालिक शिखर पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 20,575.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…