रांची चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से बाघिन की मौत…
रांची, 04 दिसंबर । रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में गुर्दा खराब हो जाने के कारण छह वर्षीय बाघिन की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बिरसा चिड़ियाघर के नाम से मशहूर जैविक उद्यान के निदेशक जब्बार सिंह ने कहा, “उपचार के बावजूद ‘सरस्वती’ नामक बाघिन नहीं बच सकी और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।”
सिंह ने बताया कि गुर्दे से संबंधित समस्याओं के कारण वह 22 नवंबर से बीमार थीं।
पोस्टमार्टम करने वाले रांची पशुचिकित्सा कॉलेज के डॉ. एमके गुप्ता ने कहा, ”बाघिन के गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था जिसके कारण उसकी मौत हुई।”
सरस्वती की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब आठ बाघ बचे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…