औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत, दो घायल…

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत, दो घायल…

औरंगाबाद, 04 दिसंबर। बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दर्घटना में एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव ने सोमवार को यहां बताया कार पर सवार लोग रविवार की रात आजमगढ़ के लालगंज से झारखंड के धनबाद में छठी समारोह में शामिल होने जा रहे थे । भेड़िया गांव के समीप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में वाहन पर सवार दो लोगो की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये। मृतकों की पहचान कृष्णा सागर गुप्ता (48 ) एवं उनकी पुत्री खुशी गुप्ता(20) के रूप में की गयी है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…