रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.29 प्रति डॉलर पर…

रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.29 प्रति डॉलर पर…

मुंबई, 01 दिसंबर। रुपये शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.29 पर रहा। विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भारतीय मुद्रा को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.29 पर खुला। फिर 83.25 के उच्च स्तर पर पुहंच गया। इसके बाद अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.29 पर रहा, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की बढ़त है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.37 पर बंद हुआ था।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.41 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 8,147.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…