एसटीएफ: 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी रवि लोना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार…

एसटीएफ: 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी रवि लोना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार…

लखनऊ 06 मार्च। आज दिनाक 06-03-2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी रवि लोना को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
रवि लोना पुत्र रत्ती लाल निवासी सापुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
नदेसर तालाब पानी टंकी के पास, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी, दिनांक 06-03-2020

बरामदगीः-
1- 01 अदद देशी तमन्चा-315बोर।
2- 01 अदद जिन्दा कारतूस-315बोर।
3- 01अदद फायर मिस कारतूस-315बोर।

विगत काफी दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में संगठित अपराधिक गैंगों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 एवं श्री विशाल विक्रम सिंह प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विनोद कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, एसटीएफ, फील्ड इकाई, वाराणसी के निर्देशन में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 06-03-2020 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित जनपद अम्बेडकरनगर का अन्तर्जनपदीय गिरोह का कुख्यात लुटेरा रवि लोना किसी से मिलने के लिये थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत नदेसर तालाब पानी टंकी के पास खड़ा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक श्री विपिन कुमार राय, एसटीएफ वाराणसी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान नदेसर तालाब पानी टंकी के पास अपनी उपस्थिति को छिपाते पहुॅंची तो एक व्यक्ति को देखकर मुखबिर द्वारा बताया कि यही रवि लोना है। इसके उपरान्त एस0टी0एफ0 टीम द्वारा रवि लोना को आत्मसमर्पण के लिये कहा गया तो वह पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर करने लगा, परन्तु पुलिस टीम द्वारा अपनी कार्य कुशलता से आवश्यक बल का प्रयोग कर उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त रवि लोना ने बताया कि रिंकू यादव जनपद जौनपुर की रिश्तेदारी इसके गांव के पास में थी, जहाॅं आते जाते रिंकू यादव से इसका सम्पर्क हो गया था। इसके साथ मिलकर जौनपुर के थाना खुटहन में एक लूट किया था। इसके बाद से यह राय सिंह यादव, रिंकू यादव एवं अजय लोना के साथ मिलकर गैंग बनाकर हत्या व लूट आदि करने लगा। रिंकू यादव के कहने पर ये लोग रात्रि में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। यह सब साथ मिलकर आजमगढ़ में शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब की पेटी लूट लेते थे तथा दुकान में रखा पैसा भी ले लेते थे। इन लोगों द्वारा जनपद सुल्तानपुर, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, भदोही व मिर्जापुर में कई घटनाएं की गई हैं। ये लोग रात्रि में जानवरों को भी चुरा लेते थे तथा दूसरे दिन अच्छे दामों पर बेच देते थे। इसी क्रम में एक रात्रि ये लोग मदरह थाना जलालपुर से बकरी चुरा रहे थे तभी वहां का मालिक जग गया और शोर करने लगा इसपर इन लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिसम्बर 2018 में इसे और रिंकू यादव को जलालपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। जमानत पर छुटने के बाद यह फिर यह अपने गैंग के साथ लूट करने लगा था। इसके द्वारा जनपद आजमगढ के थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत लूट किया गया था। इसमें पंजीकृत मु0अ0सं0 122/2019 व 123/2019 धारा 395/397 भादवि में पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ परिक्षेत्र आजमगढ द्वारा इसपर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
रवि लोना का अपराधिक इतिहास निम्नवत् हैः-
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कैण्ट में धारा 307 आई0पी0सी0 व 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…