केरल में वरिष्ठ सरकारी वकील पर बलात्कार का मामला दर्ज…

केरल में वरिष्ठ सरकारी वकील पर बलात्कार का मामला दर्ज…

कोच्चि, 30 नवंबर । केरल उच्च न्यायालय में वकालत करने वाले एक वरिष्ठ सरकारी वकील के खिलाफ अपने कार्यालय और आवास पर एक महिला का कई बार यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि बुधवार, 29 नवंबर को वकील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 506 (धमकी देना) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

यह कार्रवाई महिला द्वारा दी गई शिकायत के बाद उसी दिन की गई।

केरल के महाधिवक्ता कार्यालय ने कहा कि वकील ने अपना इस्तीफा दे दिया है और इसे कानून विभाग को भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के मुताबिक वकील ने किसी मामले के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए उसे अपने कार्यालय में बुलाया और कथित तौर पर उससे बलात्कार किया।

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पहली घटना नौ अक्टूबर को हुई और उसके बाद वकील ने 24 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को उससे दो और मौकों पर बलात्कार किया।

उसने आरोप लगाया कि इसके बाद वह उसे फोन पर परेशान करता रहा और उसे अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी भेजे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…