इजराइली कारोबारी के जहाज पर अदन बंदरगाह के पास हमला, चालक दल के 22 सदस्यों में भारतीय भी, सभी सुरक्षित…
अदन (यमन), 27 नवंबर । यमन के अदन बंदरगाह के पास इजराइल विरोधी कथित रूप से हूथी विद्रोहियों के निशाने पर आए जहाज ‘सेंट्रल पार्क’ के चालक दल के सभी 22 सदस्य सुरक्षित हैं। चालक दल के सदस्यों में भारत, बुल्गारिया, जॉर्जिया, फिलीपींस, रूस, तुर्किये और वियतनाम के नागरिक शामिल हैं। यह जहाज इजराइली कारोबारी इयाल ओफर के स्वामित्व वाली कंपनी जोडैक का है। इजराइल के अखबार द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार कंपनी ने कहा है कि फॉस्फोरिक एसिड ले जाने वाले सेंट्रल पार्क जहाज पर हुए हमले के बाद चालक दल के सभी सदस्य सकुशल हैं। कंपनी ने यह विवरण नहीं दिया है कि हमलावरों के साथ क्या हुआ। बस इतना कहा है कि जहाज और उसके चालक दल के सदस्य ‘वर्तमान में सुरक्षित’ हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक ईरानी ड्रोन ने हिंद महासागर में इजराइली स्वामित्व वाले वाणिज्यिक जहाज पर हमला किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…