शाहजहांपुर: शराब सेल्समैन से तीन लाख सत्तर हजार की लूट…
शाहजहांपुर, 25 नवंबर । रोजा थाना क्षेत्र के मेजबान होटल के पीछे शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैन से तीन लाख 77 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर सीओ सदर अमित चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। निगोही के विशाल जायसवाल कलान में शराब की दुकान में सेल्समैन हैं। शाम करीब साढ़े सात बजे वह रोजा थाना क्षेत्र में कलेक्शन सेंटर पर आए थे। मेजबान होटल के पीछे बाइक से आए दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और बैग छीनने का प्रयास किया। बताते हैं कि असलाह दिखाने पर विशाल ने बैग छोड़ दिया। इसे लेकर बाइक सवार लुटेरे भाग गए। लूट के बाद विशाल ने शोर मचाया तो आसपास के लाेग आ गए। सूचना पर रोजा थाना प्रभारी राजीव सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लुटेरों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सीओ सदर अमित चौरसिया ने मौका-मुआयना किया। विशाल जायसवाल ने बताया कि बैग में तीन लाख 77 हजार रुपये रखे थे जिसे वह कलेक्शन सेंटर पर जमा करने के लिए लाए थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाश किए हैं। इसमें छीना-झपटी होते दिखाई दे रही है।
-शराब सेल्समैन से बैग छीनकर बाइक सवार ले गए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
अमित चौरसिया, सीओ सदर
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…