उत्तर प्रदेश: नोएडा में खड़ी गाड़ी में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत…
नोएडा, 25 नवंबर । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में शनिवार सुबह एक खड़ी गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजकर 11 मिनट पर सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के पास की है और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी सुबह छह आठ मिनट पर सोसाइटी के बाहर आकर रुकी और तीन मिनट बाद अचानक उसमें लग गई है।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें दो पुरुषों के शव मिले।
अवस्थी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से शवों का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी में किसी तरह का धमाका हुआ, जिसके बाद आग लगी। हालांकि, पुलिस ने इस बात पुष्टि नहीं की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…