गहलोत, कटारिया, वसुंधरा, पायलट सहित कई नेताओं ने डाला अपना मत…
जयपुर, 25 नवंबर । राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां सहित कई नेताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
श्री गहलोत ने अपने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्र पर परिवार के साथ अपना मत डाला। इस अवसर पर उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्रवधु हिमांशु गहलोत ने भी अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद श्री गहलोत ने मीडिया से कहा कि प्रदेश में जो माहौल हैं उससे लगता है कि हमारी सरकारी बनेगी।
उन्होंने कहा कि मतदान में महिलाओं, नौजवानों सहित सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह है और अंडर करंट चल रहा है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दावे ठोस है जबकि भाजपा के दावे खोखले हैं। हमारी गारंटी काम करेगी जबकि मोदी की गारंटी विफल हो गई हैं। इसलिए उनकी गांरटियों की कोई चर्चा नहीं हो रही है।
श्री कटारिया ने उदयपुर में अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने यहां आये हैं। उन्होंने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान करते हएु कहा कि उनका मत ही देश का भविष्य तय करता है। उन्होंने कहा कि इस मौके मतादाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र की मर्यादाओं को आगे बढाना चाहिए।
इस अवसर पर श्रीमती राजे ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में अपने मत का उपयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर जिले के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया हाल गांधीपुरा बालोतरा स्थित बूथ संख्या 107 में अपने मत का प्रयोग किया। इस अवसर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मतदाताओं से आग्रह किया कि वे हर हाल में अपने मतदान का प्रयोग करे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री जोशी ने चित्तौडगढ में सामुदायिक भवन मधुबन सेती के मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। इस मौके उन्होंने कहा कि राजस्थान मे सुशासन की सरकार लाने और बेहतर भविष्य के लिए लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपना वोट अवश्य करे और परिजन तथा मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे। उन्होंने मतदान को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए कहा कि मतदाताओं का आह्वान किया कि वे अपने मत का उपयोग सुशासन लाने के लिए करे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।
श्री पायलट ने जयपुर में महात्मा गांधी रेजिडेंसी सी स्कीम बूथ पर अपना मतदान किया। श्री पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह जयपुर के विद्याधरनगर से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद दिया कुमारी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 95 पर अपना मत डाला। इसी तरह डा सतीश पूनियां ने निर्माण नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में परिवार के साथ अपने मत का उपयोग किया। श्री पूनियां आमेर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल गांधी नगर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 53 पर अपने मत का उपयोग किया। उन्होंने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…