सूर्यकुमार और किशन के अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया…
विशाखापत्तनम, 24 नवंबर । सूर्यकुमार की 80 रनों आतिशी पारी और इशान किशन 58 रनों की अर्धशतकों की मदद से भारत ने गुरूवार को खेले गये पहले टी-20 रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से हराते हुए विश्वकप फाइनल की हार का बदला ले लिया।
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्यकुमार की टीम शुरूआत खराब रही और पहले ओवर में ही उसने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शून्य का विकेट खो दिया। उसके बाद तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 21 रन को शॉर्ट ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालते हुए जीत की ओर अग्रसर किया।
इशान किशन ने 39 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। उन्हें संघा ने शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाये। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें बेहरनडॉफ ने हार्डी के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाये। तिलक वर्मा 12 रन बनाकर संघा का शिकार बने। अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हुए। वहीं रवि बिश्नोई शून्य पर रनआउट हो गये। उसके बाद ही आखिर ओवर में अर्शदीप सिंह शून्य पर रनआउट हो गये। रिंकू सिंह आखिरी ओवर में 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर संघा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ, मैथ्यू शॉर्ट और शॉन ऐबट ने एक-एक विकेट लिये।
इससे पहले जोश इंग्लिस के धुआंधार 50 गेंदों में 110 रन की शतकीय पारी और स्टीव स्मिथ की 41 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को पहले टी-20 मुकाबले में भारत को जीत के लिए 209 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।
आज यहां टॉस जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर मे बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट को 13 रन पर बोल्ड कर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उसके बल्लेबाजी करने उतरी जोशी इंग्लिस ने स्मिथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर तक टीम के 161 रन बना लिये। इसी ओवर में पी कृष्णा/मुकेश कुमार ने स्मिथ को 52 रन पर रनआउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद इंग्लिस उसी तरह खेलते रहे और उन्होंने 50 गेंदों में 110 रनों की पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाये। उन्हें 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने कैच आउट किया। मार्कस स्टॉयनिस सात रन और टिम डेविड 19 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले गये टी-20 मुकाबले का स्कोर बोर्ड…
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी…
खिलाड़ी………………………………………………………………रन
स्टीव स्मिथ रन आउट (पी कृष्णा/मुकेश कुमार)……………….52
मैथ्यू शॉर्ट बोल्ड बिश्नोई……………………………………………13
जोश इंग्लिस कैच जायसवाल बोल्ड पी कृष्णा……………………110
मार्कस स्टॉयनिस नाबाद…………………………………………….07
टिम डेविड नाबाद…………………………………………………..19
अतिरिक्त………………………………………………………..7 रन
कुल 20 ओवर में तीन विकेट पर कुल 208 रन
विकेट पतन: 1-31, 2-161, 3-180
भारत गेंदबाजी
खिलाड़ी………………………..ओवर….मेडन…रन…विकेट
अर्शदीप सिंह…………………….4………0……41…..0
प्रसिद्ध कृष्णा…………………….4………0……50…..1
अक्षर पटेल………………………4………0……32…..0
रवि बिश्नोई………………………4………0……54…..1
मुकेश कुमार…………………….4………0……29…..0
……………………………………….
भारत बल्लेबाजी…
खिलाड़ी…………………………………………………रन
यशस्वी जायसवाल कैच स्मिथ बोल्ड शॉर्ट…………..21
ऋतुराज गायकवाड़ रन आउट (एलिस/वेड)……….00
इशान किशन कैच शॉर्ट बोल्ड सांघा………………….58
सूर्यकुमार यादव कैच हार्डी बोल्ड बेहरनडॉर्फ……….80
तिलक वर्मा कैच स्टॉयनिस बोल्ड संघा………………12
रिंकू सिंह नाबाद………………………………………..22
अक्षर पटेल कैच आउट ऐबट………………………….02
रवि बिश्नोई रन आउट (वेड/ऐबट)………………….00
अर्शदीप सिंह रन आउट (स्मिथ/ऐबट)………………00
मुकेश कुमार नाबाद…………………………………….00
अतिरिक्त…………………………………………14 रन
कुल 20 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-22, 3-134, 4-154, 5-194, 6-207, 7-207, 8-208
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी…
खिलाड़ी………………………….ओवर…मेडन….रन…विकेट
मार्कस स्टॉयनिस………………….3……..0……36…..0
जेसन बेहरनडॉर्फ…………………4……..1…….25…..1
मैथ्यू शॉर्ट………………………….1……..0……13…..1
शॉन ऐबट………………………….4……..0……43….1
नेथन एलिस……………………….4……..0……44….0
तनवीर संघा……………………….2……..0……47…..0
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…