नोएडा में एक वाहन से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद…
नोएडा (उत्तर प्रदेश), 23 नवंबर । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना बादलपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके वाहन से दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में कुछ लोग ओडिशा से तस्करी करके गांजा ला रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस विभाग के नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के प्रभारी पवन कुमार और थाना बादलपुर में उप निरीक्षक प्रसून कुमार और उनकी टीम ने दुजाना गांव के पास से वाहन को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर उसमें दो क्विंटल 48 किलोग्राम गांजा मिला। उन्होंने बताया कि वाहन सवार रामवीर सिंह और उसके बेटे अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…